Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आ रही है की फगवाड़ा में तड़के सुबह विजिलेंस टीम द्वारा अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड मारी गई | इसके दौरान आपको बता दे की अकाली दाल के नेता और उनकी पत्नी, बेटे को हिरासत में ले लिया गया है |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की होशियारपुर रोड पर सुबह उनकी कोठी वाहिद विला में भारी गिनती में पुलिस फाॅर्स के साथ बिजिलेंस की टीम ने रेड की | तीनो को गिरफ्तार करके कहा ले कर जाया गया है इसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है और न ही पुलिसकर्मी कुछ बोलने को तैयार है न ही अकाली दल की लीडर शिप क इस बारे में पता है |