Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर फगवाड़ा में देर रात शहर के घनी आबादी वाले न्यू मनसा देवी नगर इलाके में तीन बच्चों के पिता बताए जाते एक व्यक्ति की उसी के घर के बाहर अज्ञात हत्यारे ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पंकज दुग्गल वासी न्यू मनसा मनसा देवी नगर फगवाड़ा है। पब्लिक अपडेट्स के साथ बातचीत में हत्याकांड की जांच कर रहे एस.पी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मृतक पंकज दुग्गल बीते कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश में टॉफियां, गोलियां,बीड़ी सिगरेट इत्यादि सप्लाई करने का काम करता है और वहीं पर रहता है। एस.पी श्री गिल ने कहा कि पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इत्यादि को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मृतक पंकज दुग्गल की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। घर वालो का रो रो के बुरा हाल

मिली जानकारी के अनुसार पंकज दुग्गल पर गोलियां चलाने से पहले अज्ञात हत्यारे ने उसके पुत्र से कहा था कि वह उसके पापा से मिलने आया है। उसे उनसे कुछ काम है। बताया जा रहा है कि जैसे ही पंकज दुग्गल घर के बाहर आया उस पर अज्ञात हत्यारे ने गोलियां चला दी।

आपको बता दे कि हत्यारे ने पंकज दुग्गल पर एक के बाद एक कर तीन गोलियां चलाई है। दो गोलियां पंकज दुग्गल को छाती और पेट में लगी जबकि तीसरी गोली हवा में रह गई। गोलियां लगने के बाद उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल लाया गया जहां सरकारी डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे कि वारदात के बाद पंकज दुग्गल के पड़ोस में रहते उसके एक पड़ोसी ने अपने घर अंदर से पूरी तरह से बंद कर लिया है। ऐसा क्यों हुआ है यह रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस ने बंद घर खुलवा लिया है। हालांकि सूत्र बताते है कि उक्त घर के कई सदस्य वहां पर मौजूद नहीं है। वह कहां पर है यह भी राज बना हुआ है। सूत्र बताते है कि मृतक पंकज दुग्गल के अपने इस पड़ोसी के साथ आपसी संबंध अच्छे नहीं थे? इस दौरान मृतक पंकज दुग्गल के परिजनों द्वारा भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में रहकर वहीं पर कारोबार करने वाले तीन बच्चों के पिता पंकज दुग्गल की गोलियां मारकर हत्या क्यों की गई है यह राज देर रात तक बरकरार है। हालांकि पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो में एक ऐसा अज्ञात व्यक्ति की वीडियो फुटेज भी मिली है जो वारदात के समय वहां से भागकर कहीं जा रहा है? क्या यह वहीं अज्ञात हत्यारा है अथवा कोई और यह गहरा राज बरकरार है? पुलिस का कहना है की जल्द ही इसकी जड़ तक पंहुचा जायेगा।

 

 

Share.
Exit mobile version