जालंधर (Public Updates TV): आदमपुर कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के बाहर और अंदर काफी क्षति हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात 12 बजे की घटना, CCTV में कैद हुई वारदात
एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह के अनुसार, यह हमला रविवार आधी रात के करीब 12 बजे हुआ। बाइक सवार तीन युवकों ने घर पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकीं और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें हमलावरों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं।
परिवार सुरक्षित, लेकिन घर को नुकसान
घरेलू मुखिया हंसराज और उनकी पत्नी परमिंदर कौर ने बताया कि घटना के समय वे अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ घर में मौजूद थे। उनका कहना है कि सुबह जब वे उठे तो देखा कि घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट पर जलने के निशान थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विदेश में रहते हैं बेटे-बेटी, परिवार में दहशत
हंसराज ने बताया कि उनके बड़े बेटे और बेटी विदेश में रहते हैं, और वे अपने छोटे बेटे के साथ यहां रह रहे हैं। घटना के बाद से परिवार डरा-सहमा है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, केस दर्ज की तैयारी
थाना आदमपुर के प्रभारी हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा।