अमृतसर, Punjab News: भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन जब्त किया जा रहा है। BSF जवानों के मुताबिक टीम ने बॉर्डर गांव राजाताल के इलाके में सुबह- सुबह अलग अलग समय पर दो ड्रोन जब्त किये हैं। जवानों ने 3 करोड़ की हेरोइन भी जब्त की है।

बॉर्डर पर ऱोजाना ही पुलिस और जवानों द्वारा हेरोइन जब्त की जा रही है साथ ही तस्करों को भी। बताया जा रहा है की अब बॉर्डर पर माहौल कुछ अलग ही हो गया है की तस्करों को डर ही नहीं है वो लगातार पाक्सितान से आए दिन हेरोइन मंगवा रहें हैं।
Advertisement
Advertisement