जालंधर (Public Updates TV): फिल्लौर थाने के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार के विवादित वीडियो मामले में अब नया मोड़ आ गया है। SHO भूषण ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी वीडियो एडिट कर वायरल की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे कामरेड जरनैल सिंह का हाथ है, जिसके पाकिस्तान में बैठे लोगों से संबंध हैं।
भूषण ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से दो बार धमकी भरे कॉल आए। कॉल में डॉन ने कहा— “मैंने बड़े-बड़े सुधार दिए हैं, तू क्या चीज है।” SHO के अनुसार, पाकिस्तान से मिल रही धमकियां इस बात का संकेत हैं कि दूसरी पार्टी के पाक एजेंसियों से रिश्ते हैं।
SHO भूषण ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में चिट्टे और अवैध कारोबार बंद करवाए थे, जिससे कई लोग उनसे नाराज हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो जांच होनी चाहिए, लेकिन झूठी साजिशों से उन्हें फंसाया जा रहा है।
भूषण का दावा है कि जरनैल सिंह और उसके गिरोह ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की थी और रकम न देने पर वीडियो वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह गिरोह लोगों को फंसाकर पैसे ठगता है और पाक एजेंसियों से जुड़ा हुआ है।
मामले के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हलचल मच गई है।