मोहाली (Public Updates TV): पंजाब के इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका हो गया। यह ब्लास्ट इतना भीषण था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और फैक्ट्री की छत को गंभीर नुकसान पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर लोड किए जा रहे थे। इसी दौरान एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोग चपेट में आ गए। मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी हरसिमरन बल ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।
इलाके में हुए इस हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।