जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में घर में घुसकर गर्भवती महिला और उसके परिवार से मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल, एसीपी पश्चिम आतिश भाटिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में रेखा वर्मा निवासी शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा जालंधर के बयान पर 27 दिसंबर को केस दर्ज किया था ।
रेखा वर्मा ने अपने बयान में बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 10 बजे बस्ती दानिशमंदा निवासी सुबा लाहोरिया, इंदु लाहोरिया, लवली गखला, मनप्रीत कौर और अर्शदीप कौर धारदार कृपाण लेकर उनके घर में घुस आए और जान से मारने की कोशिश की।
हमले से बचने के लिए पूरा परिवार घर की छत पर भाग गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की और नामजद आरोपी सरवन उर्फ सुबा लाहोरिया पुत्र साधा सिंह, निवासी मकान नंबर 82/83, गली नंबर 03, शिवाजी नगर, बस्ती दानिशमंदा जालंधर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
#Jalandhar
#BastiDanishmanda
#CrimeNews
#PunjabPolice
#PregnantWomanAttack
#HouseTrespass
#AttemptToMurder
#AccusedArrested
#PoliceAction
#LawAndOrder
#WomenSafety
#Justice
#CrimeInPunjab
#JalandharPolice
#BreakingNews

