चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम—यो यो हनी सिंह और करन औजला—एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पंजाब महिला आयोग ने दोनों सिंगर्स के गानों में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है और 11 अगस्त तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं। पहले पत्र में हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियर’ को लेकर आपत्ति जताई गई है, जिसमें कथित रूप से महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है।
वहीं, दूसरे पत्र में करन औजला के गाने ‘एमएम गबरू’ को लेकर भी आपत्ति दर्ज की गई है, जिसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग बताया गया है।
आयोग ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस के किसी अधिकारी को नियुक्त किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।
साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि 11 अगस्त को सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य है।
सिंगर्स को महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए तलब भी किया गया है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोनों कलाकारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।