जालंधर (Public Updates TV): कुछ दिनों पहले जालंधर के चर्चित Notorious क्लब में हुआ हाई-प्रोफाइल झगड़ा अब पूरी तरह सुलझ गया है। झगड़े में शामिल जूता कारोबारी Tabby Bhatia ने Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों से माफी मांग ली, जिसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।

होटल में हुई मुलाकात, बंटी चावला भी रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, Tabby Bhatia और उनके सहयोगी Bunty Chawla आज होटल सुख महल में पहुंचे, जहाँ उन्होंने ईस्टवुड परिवार से मुलाकात की। दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती मानी और माफी मांगकर मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया।
आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली ने निभाई अहम भूमिका
इस विवाद को सुलझाने में आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली की अहम भूमिका रही। उनके साथ जाने-माने उद्योगपति शीतल विज भी इस प्रक्रिया में शामिल रहे। दोनों पक्षों की सहमति से अब विवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
गैर-जमानती केस भी होगा वापस
सूत्रों के अनुसार, Tabby और Bunty पर दर्ज गैर-जमानती धाराओं के अंतर्गत केस अब वापस लिया जाएगा। कुछ दिन पहले हुए इस झगड़े ने शहर के कारोबारी और सामाजिक वर्ग में काफी चर्चा पैदा कर दी थी।

