अमृतसर (Public Updates TV): विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह अमृतसर के शास्त्री नगर स्थित एक इमीग्रेशन एजेंट के घर पर छापा मारा। यह रेड विशाल कुमार नामक एजेंट के आवास पर की गई, जो कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम सुबह-सवेरे विशाल के घर पहुंची और वहां से कई जरूरी दस्तावेज खंगालने के बाद उन्हें कब्जे में ले लिया। फिलहाल एजेंट की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एनआईए को इनपुट मिला था कि विशाल कुमार अवैध तरीके से युवाओं को विदेश भेजने के रैकेट में शामिल है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा भारतीय युवकों को डिपोर्ट किए जाने के बाद शुरू हुई जांच का हिस्सा है।
एनआईए लगातार ऐसे एजेंटों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है जो गलत तरीकों से विदेश भेजने का वादा कर युवाओं को फंसा रहे हैं। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी छापेमारियां हो सकती हैं।