Public Updates ( काजल तिवारी ) -: (UP)उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले बड़ी सेसील दहला देने वाली खबर सामने आ रही है की यहाँ के तालगांव क्षेत्र में शनिवार को एक लोमहर्षक वारदात में एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग माँ की हत्या कर दी |हंसिया से माँ सर काट कर अपने साथ ले गया |
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया की तालगांव थाना क्षेत्र के मेज़ापुर में दिनेश पासी नामक व्यक्ति ने अपनी माँ कमला देवी जिनकी उम्र 65 वर्ष की है उनकी हंसिया मार के हत्या कर है और मृतक माँ का सर अपने साथ ले गया है |
पुलिस द्वारा बताया जा गया है की अपराधी शराब पीने का अदि है और वह अपनी को बोल रहा था की एक जमीन मेरे नाम करवाओ और मना करने पर उसने अपनी माँ को जान से मार दिया और माँ का सर अपने साथ लेकर फरार हो गया, फिलहाल पुलिस उसको ढूढ़ने का प्रयास कर रही है |