जालंधर में अवैध रूप से कामर्शियल इमारतें बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। नगर निगम, जेडीए और पुडा की हद में अवैध रूप से खेतीबाड़ी जमीन को कामर्शियल में तब्दील किया जा रहा है, जिससे सरकार को तो करोड़ों का नुकसान हो ही रहा है, लोगों को भी ठगा जा रहा है |

जालंधर-होशियारपुर रोड पर कपूर पिंड के पास अवैध रूप से खेतों में कामर्शियल इमारतें बनानी जा रही है। इसकी शिकायत आऱटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर में की है। शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह के मुताबिक जालंधर कपूर पिंड के पास हाईवे पर एक इमीग्रेशन संचालक ने अवैध रूप से कामर्शियल इमारतें बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।

करणप्रीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान, जेडीए की प्रशासन दीपशिखा शर्मा समेत स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर और सैक्रेटरी से इसकी शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक कपूर पिंड हजारा के पास खेतों में कुछ लोग अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बना रहे हैं, जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है।

इस संबंध में जेडीए की प्रशासक दीपशिखा शर्मा ने कहा है कि संबंधित अफसरों से इसकी रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस इमारत मालिक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जब इमारत मालिक से उनका पक्ष पुशा तोह इमारत मालिक सुभाष ने बताया है कि उन्होंने अभी कोई नक्शा पास नहीं करवाया, लेकिन अभी तो काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पुडा से इसका नक्शा पास करवाएंगे।

Share.
Exit mobile version