Public Updates ( काजल तिवारी ) -: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया है, जिसमें पीएम मोदी ने आज नासिक में गोदावरी के किनारे स्थित श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। श्री कालाराम मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-सफाई का महत्व बताते हुए मंदिर परिसर में बाल्टी और पोछा लेकर सफाई अभियान चलाया |
प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर ने शुक्रवार को नासिक में भगवान राम के प्रख्यात कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भजन-कीर्तन’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने झांझ-मजीरे भी बजाए और रोड शो भी किया |
प्रधामंत्री का यह दौरा 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से थी 10 दिन पहले हुआ | कालाराम मंदिर के न्यासी वकील अनिकेत निकम और धनजय पुजारी ने प्रधान का स्वागत किया |
इसी बीच सड़क के दोनों ओर प्रधामंत्री मोदी को मिलने वाले लोगो द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए | मोदी ने मंदिर में भगवान् गणेश और भगवन राम का पूजन एवं आरती की जिसमे मुख्य पुजारी, महंत सुधीरदास पुजारी ने अनुष्ठान कराया |