Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  भारत में एक बार फिर से इस बीमारी ने दस्तक दे दिया है | भारत के झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, मिजोरम जैसे राज्य में स्वाइन फ़्लू के कई मामले सामने आ रहे है |

यह मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है| इस बीमारी के सिम्टम्स कोरोना जैसे है जिसकी वजह से लोगो को लगता है ये कोरोना है | डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है की कई लोग कंफ्यूज है की ये कोरोना है या स्वाइन फ्लू बीमारी, आइये बताते है आपको इसके सिम्टम्स |

स्वाइन फ्लू के लक्षण मौसमी फ़्लू की तरह ही होते है | इसमें पीड़ित को खांसी, बुखार और गले में खराश होती है | नाक का बहना या बंद होना बदन दर्द, सर दर्द, ठंड लगना, थकान इत्यादि लक्षण है | अगर आपको इस में से कुछ भी फील हो रहा है तो तुरंत ही निकट के सरकारी अस्पताल पहुंचे और चेक करवाए वार्ना आपकी वजह से बहुत लोग इस बिमारी के चपेट में आ सकते है |फिलहाल जालंधर में इस बीमारी का कोई मरीज सामने नहीं आया है |

सेहत विभाग के अनुसार, स्वाइन फ़्लू इंफ्लुंएजा वायरस के एक स्ट्रेन की जह से होता है | जो आमतौर पर सुअरो को संक्रमित करता है | टाइफस के विपरीत यह वायरल सक्रमण जू या टैक्स द्वारा फ़ैल सकता है | इसके साथ ही आपको बता दे की यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और जानवर से मनुष्य में फ़ैल सकता है |

Share.
Exit mobile version