
National News: युवको के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर सामने आई है । दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा PM Internship scheme (पी.एम. इंटर्नशिप स्कीम) की शुरुआत कर दी गई है, जिसके तहत इंटर्नशिप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 5000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी।
बता दें कि यह स्कीम का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दिया था। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ करने का मौका दे रही है।
यानी की अब आपको काम सीखने के साथ-साथ हर महीने पैसे भी मिलेंगे। योजना के अनुसार, जो युवा पीएम इंटर्नशिप स्कीम सेलेक्शन प्रॉसेस के जरिए चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए और साल में 6000 रुपए मिलेंगे।

ऐसे कर सकते है Apply
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in है, जो मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के तहत चलाई जा रही है। उक्त वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर Online Registration करना होगा। कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि से पंजीकरण कर सकेंगे।