Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  अगले साल आने वाले लोकसभा के लिए PM मोदी ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है PM मोदी ने सोमवार को देशवासियो को गारंटी है की वह अपनी तीसरी पारी में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाएंगे |

मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी विकासखंड के बरकी गांव में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,150 करोड़ रुपए के लागत वाली विभिन विकास योजना परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करने के बाद एक रैली को सबोंधित किया |

काशी में दे रहे इस भाषण में PM मोदी बोले की आप सब देशवासियो को मै आश्वासन देता हु की हमारा देश आने वाले टाइम में विश्व का सबसे मजबूत देश बना के दिखाऊगा जैसे की आपको पता है की आने वाले कुछ समय में लोकसभा चुनाव होंगे | इसके साथ ही PM मोदी ने कहा की आप सब आशीर्वाद से मई इस सेवा मवे जुटा हुआ हु, और आने वाले टाइम इसे ज्यादा जनता के लिए करुगा |

इसे साथ PM मोदी ने कहा की 2047 तक भारत एक विकसित देश होगा | मोदी ने ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता-2024′ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ ट्रेन समेत कई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। उन्होंने वाराणसी की पर्यटन वेबसाइट ‘काशी’ की भी शुरुआत की। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और पूरे भाषण में बीच-बीच में भोजपुरी बोलते रहे।

Share.
Exit mobile version