कनाडा Khalistanis attacked Hindus: बड़ी ख़बर कनाडा के ब्रैम्पटन से सामने आई है जहां हिन्दू और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। बता दें की पिछले साल कनाडा के हदीप निज्जर की हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप कनाडा ने भारत और भारतीय एजेंसियो पर लगाया था जिसको लेकर भारत ने सफाई भी दे दी थी कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं था।
@PeelPolice – where are you? You failed to protect Canadian Hindus..
Brampton Hindu Sabha templeAdvertisement–Cc @DanielBordmanOG @PierrePoilievre @JustinTrudeau #HindusUnderAttack pic.twitter.com/0uPunejZBr
— Vijay Jain (@VijayJainBharat) November 3, 2024
बता दें की इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते हैं कि खालिस्तानी समर्थक मंदिर के बाहर खड़े हो कर नारेबाजी कर रहें हैं जिसके बाद हिन्दुओं ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा दिए और गुस्सा के खालिस्तानी समर्थको ने हिन्दुओं पर हमला कर दिया और मंदिर के अंदर घुस गए। अगर निज्जर की मौत का मामला जल्द नहीं सुलझाया गया तो यह विवाद बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। फिलहाल कनाडाई पुलिस का इस मामले को लेकर कोई कार्यवाई नहीं नजर आ रही है।