जालंधर (एडमिन) पंजाब की कट्टर ईमानदार वाली भगवंत मान सरकार की साख पर जालंधर के कुछ कट्टर बेईमान पुलिस अफसर दाग लगाने में जुटे हुई हैं। बस स्टैंड के पास सहोता कांप्लेक्स स्थित KP Tour & Travels का लाइसेंस डीसी ने रद्द कर दिया था, बावजूद KP Tour & Travels का मालिक दफ्तर खोल कर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था।


शिकायतकर्ता अभिषेक बख्शी जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और चौकी बस स्टैंड के प्रभारी मेजर सिंह को फोन कर दफ्तर खुला होने की जानकारी दी। हैरानी की बात तो यह है कि डीसी के आदेश की चौकी इंचार्ज को भी कोई परवाह नहीं है। जिससे डीसी के आदेश के बाद भी चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने KP Tour & Travels के दफ्तर को बंद नहीं करवाया। जिससे आज वहां फिर से भारी हंगामा हुआ है।
पिछले दिनों डीसी जसप्रीत सिंह ने बस स्टैंड के पास सहोता कांप्लैक्स में स्थित KP Tour & Travels के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया था। साथ ही पुलिस को आदेश दिया था कि KP Tour & Travels के दफ्तर को तत्काल बंद करवाया जाए, बावजूद इसके चौकी इंचार्ज ने दफ्तर बंद नहीं करवाया।
शिकायतकर्ता अभिषेक बख्शी ने बताया कि KP Tour & Travels का लाइसेंस रद्द हो गया था। आरोप था कि KP Tour & Travels के मालिक पर दिल्ली में फ्राड का केस चल रहा है। इसी मामले में वह जेल भी होकर आया है। जिससे जालंधर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया। बावजूद इसके KP Tour & Travels अपना दफ्तर बंद नहीं कर रहा था। पिछले दिनों से शिकायत के बाद डीसी ने KP Tour & Travels का दफ्तर बंद करवाया था।
हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस अफसर भी ठग ट्रैवल एजैंटों का साथ देते दिख रहे हैं। हालत यह है कि पुलिस के अधिकारी शिकायत के बाद उल्टे ठग ट्रैवल एजैंटों से समाज सेवकों के खिलाफ शिकायत लेकर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं। KP Tour & Travels के दफ्तर के सामने भारी हंगामे के बाद आखिरकार चौकी इंचार्ज को दफ्तर बंद करवाना पड़ा।

Share.
Exit mobile version