पब्लिक अपडेट्स ( ब्यूरो ): जालंधर में मेयर कौन बनेगा, इस समय बड़ी चर्चा का विषय बन गया है और सवाल भी। यानी कि अभी तक आम आदमी पार्टी हाई कमान ने कोई फैसला नहीं लिया है जबकि दावेदारों की लॉबिंग लगातार जारी है। लेकिन इस सब में पैसों की बोली लगाने वाले जो 2 नाम सामने आए हैं, वह पार्टी हाई कमान के गले से नहीं उतर रहे हैं।
सूत्रों अनुसार इनमें एक नाम वेस्ट हल्के से संबंधित है तो दूसरा नार्थ का व्यापारी नेता बताया जा रहा है। वेस्ट वाले नेता जी उद्योगपति है जो BJP शासित राज्यों में अभी भी बड़े बड़े CONTRACT लेकर वहां काम कर रहे हैं और भाजपा के एहसानों तले दब कर आम आदमी पार्टी को पैसों की धोंस दिखा रहा है। वहीं दूसरे किसी समय टैक्स चोरी का आरोप सह चुके हैं और अब AAP को अपने कमाए काले धन का रौब दिखा रहे हैं।
जहां नार्थ वाले के पास सिर्फ पैसा है वहीं वेस्ट वाले उद्योगपति नेता को वेस्ट हल्के के ही बड़े नेता जी आज कल अपने साथ रख रहे हैं और बहुमत हासिल करवाने में उनकी बड़ी भूमिका दर्शा रहें हैं। यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि उद्योगपति नेता जी का खरीदोफरोख्त करने संबंधी एक स्टिंग भी कैमरे में कैद हो चुका है। जिसकी अभी पुष्टि होनी शेष है क्यूंकि जिसके पास वह स्टिंग मौजूद है, वह भी बिकाऊ बताया जा रहा है। और जिस पूर्व विधायक से संबंधित है, उसने पहले भी पेन ड्राइव जनतक करने की धमकी तो दी थी, लेकिन कर नहीं सके थे।
वहीं आम आदमी पार्टी जहां ऐसे दलबदलू व पैसों की धोंस दिखाने वालों को हजम नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से अब मेयर के नाम की घोषणा को लगातार टाला जा रहा है और पैनल तक तैयार किया जा रहा है जोकि दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं उक्त उद्योगपति नेता की लॉबिंग करने वालों को भी तगड़ा हाई वोल्टेज झटका लग सकता है क्यूंकि वह लॉबिंग करने वाले भी कहीं न कहीं भाजपा व सुशील रिंकू से जुड़े हैं। सूत्रों अनुसार भाजपा इस समय एड़ी छोटी का जोर उक्त DEPUTATION पर भेजे गए उद्योगपति नेता को MAYOR बनाने के लिए लगा रही है और अपने घोड़े दौड़ा रही है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी दलबदलू व पैसों की बोली लगाने वाले को नकारने की पॉलिसी तैयार कर चुकी है ताकि लॉबींग करने वाले भी नाराज न हो। उन्होंने पैनल बनाने का फैसला लिया हैं जिसमे पार्टी नीतियों को तवज्जो देने के कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसमें सुशील रिंकू संग AAP में आए उक्त उद्योगपति जो उन्ही के साथ BJP में वापिस भी चले गए थे और अब पैसों का दबदबा दिखा AAP में लौट मेयर बनने के सपने देख रहे, को नकारा जाएगा वहीं पार्टी वलंटियर जोकि उस समय से पार्टी के साथ खड़ा रहा जब पार्टी प्रदेश में कमजोर थी, को बड़े सम्मान के साथ नवाजा जाएगा।