Hockey Junior world Cup 2025 : जालंधर के हॉक खिलाड़ियों की इंडिया हॉकी टीम (Indian Hockey Team) में खेलने की सूचना मिली है। इंडिया हॉकी टीम ने मेंस जूनियर एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ये टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप (Mens FIH Hockey Junior World Cup)के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है, और इसका आगाज 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होगा।
इसमें जालंधर की सुरजीत हॉकी अकादमी में प्रेक्टिस करने वाल और जालंधर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाड़ी, जिनमें गुरजोत निवासी गांव हुसैनाबाद, तहसील नकोदर जालंधर और बीपीईएस का सेकेंड इयर का विद्यार्थी, खिलाड़ी अर्शदीप सिंह निवासी अमृतसर और जालंधर में बीपीईएस फर्सट ईयर का छात्र है। गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह पठानकोट का रहने वाला है और जालंधर में बी बीपीईएस में फर्स्ट इयर का विद्यार्थी है। इसके अलावा मिड-फील्डर मनमीत सिंह निवासी तरनतारन, फार्वर्ड खिलाड़ी दिलराज सिंह निवासी जिला गुरदासपुर भी टीम का हिस्सा होंगा। टीम इंडिया की तरफ से 20 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि, जूनियर एशिया कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 पूल में बांटा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूल-एक में भारत, कोरिया, थाईलैंड, जापान, ताइपे और पूल-बी में मलेशिया, चाइना, ओमान, पाकिस्तान व बंग्लादेश शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत ने यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड 4 बार जीता है।