जालंधर : पब्लिक अपडेट्स  मॉडल टाऊन में स्थित एक होटल पर नगर निगम बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। मिली खबर के अनुसार नगर निगम ने मॉडल टाऊन में स्थित होटल Empire Square व बिल्डिंग की छत पर Deck5 बार व रेस्टेरेंट के मालिकों को तीसरी बार नोटिस जारी किया है। इसके बाद नगर निगम द्वारा पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कमर्शियल बिल्डिंग में अवैध रूप से होटल खोला गया है, इसी के चलते होटल मालिक को ये फाइनल नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है छत पर खुले Deck5 पर अगर कोई घटना होती है तो बचाव के लिए कोई रास्ता नहीं है, यही नहीं   Deck5 के पास शराब पिलाने के कोई लाइसेंस नहीं है। नव नियुक्त नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल ने अफसरों ऑर्डर दिए हैं कि वह मॉडल टाऊन की शिकायत को प्रथमिकता के आधार पर हल करें।

जांच कर रही आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि होटल में गलत तरीके से शराब पिलाई जा रही है। आरटीआई को इस बिल्डिंग की शिकायत नगर निगम कमिश्रन व रेस्टोरैंट की शिकायत एक्साइज विभाग द्वारा की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि होटल पूरी तरह अवैध है। जिस उद्देश्य के लिए नगर निगम से इस बिल्डिंग का नक्शा पास करवाया गया था, ये वैसी नहीं बनाई गई है। इसके उलट इस बिल्डिंग में होटल खोला गया और इसके टॉप फ्लोर पर अवैध रूप से  Deck5 बार व रेस्टोरैंट भी खोला गया है। यही नहीं टॉप फ्लोर के ऊपर भी एक सर्वेट क्वाटर के नाम से कमरे बनाए गए हैं जिनमें शराब परोसी जाती है। जबकि इस बिल्डिंग पर सर्वेट क्वाटर भी नहीं बन सकता था।

आरटीआई कार्यकर्ता करणप्रीत का का कहना है कि अगर किसी बिल्डिंग में कोई हेरफेर की जाती है तो उसका गुनहगार मालिक ही होता है। इस बिल्डिंग का नक्शा कुलदीप कौर घुम्मण व गुरजीत कौर के नाम पर पास करवाया गया है। इनमें से कुदलीप कौर एक बड़े ऑटो की शोरुम के मालिक की पत्नी है और गुरजीत कौर रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी की पत्नी है। अगर एफआईआर होती है तो उक्त दोनो गुरजीत कौर व कुलदीप कौर घुम्मण के खिलाफ होगी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले 2 नोटिसों का कोई जवाब नहीं आया उसके बात अब अंतिम तीसरा नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। बिल्डिंग मालिक अपना पक्ष राखणे के लिये 76578-33957 पर Whatsapp या काल कर सकता हैं।

Share.
Exit mobile version