पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: दिल्ली में स्थित मशहूर कालकाजी मंदिर में माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्तों को मर्यादित कपडे़ पहनकर आना होगा। जी हां कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी हुआ है। इसको लेकर मंदिर प्रबंधक की तरफ से एक सूचना जारी की गई है कि मंदिर आने वाले भक्त मर्यादित कपडे़ पहनकर ही दर्शनों के लिए आएं।
बता दें कि कालकाजी मंदिर एक शक्तिपीठ भी है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। अगर श्रद्धालु पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आते हैं तो उनको मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी मिलेगी। कालकाजी के अलावा दिल्ली के कई मंदिरों में भी मर्यादित कपड़े पहनकर आने को कहा जा रहा है।