Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  केंद्रीय अन्वेषाण ब्यूरो CBI ने फर्जी दस्तवेज के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोपों में सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों सहित 24 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है | अधिकारियो ने शनिवार को यह जानकारी दी | उन्होंने बताया की CBI इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छपे भी मार रही है |

अधिकारियो के मुताबिक, CBI ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारियो और एक बिचैलिये को हिरासत में भी लिया है | उन्होंने बताया की गैर निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियो सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल है | अधिकारियो के अनुसार, कोलकाता, सिलगुड़ी, गंगोट और अन्य स्थानों पर छापे मारी जा रहे है |

Share.
Exit mobile version