पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ]-: बिहार के विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में तैनात एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन से चली गोली उसके सिर के पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने विशेष सशस्त्र पुलिस के हवलदार अमरजीत यादव को खून में लथपथ पाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर हुई। सारण जिले के रहने वाले यादव ड्यूटी पर जाने के लिए मंदिर के समीप फुटपाथ पर चल रहे थे।”
एसएसपी ने कहा, “यह मामला दुर्घटनावश गोली चलने जैसा लगता है, हालांकि हमने सुना है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण कुछ तनाव में थे। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पटना की एक टीम स्थानीय फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद करेगी।”