Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खुशखबरी भारत को नए साल से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, जानकारी के अनुसार आपको बता दे की कतर में हमारे 8 नौसेना पूर्व अफसरों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, और यह सज़ा 26 अक्टूबर को कतर की अदालत ने सुनाई थी | बता दे की भारत के ये पूर्व नौसेना वहा काम करने गए थे | जिसके बाद इन पर जासूसी का आरोप लगा था |

जिसके बाद भारत ने उनके साथ स्पेशल बातचीत की थी की ये जासूस नहीं है | जिसके बाद अब कतर अदालत ने ये मौत की सजा वापिस ले ली है | और उस समय पूर्व नौसेना के परिवार के सदस्यों सहित भारत के एम्बेसेडर मौजूद थे अदालत में |

कतर ने 8 पूर्व नौसेना को मौत की सज़ा सुनाई थी उनका नाम – कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश है।

जानकारी के अनुसार बता दे की यह सब कतर की एक कंपनी दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी नाम की निजी कंपनी में काम करते थे। जिसके बाद इन पर जासूसी करने का आरोप लगा था |

Share.
Exit mobile version