जालंधर 30 अप्रैल ( एडमिन ): केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने जालंधर की नार्थ विधानसभा के अधीन आते मंडल नं 3 के संतोखपुरा में मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की की अध्यक्षता में आयोहित कार्यक्रम में भाग लिया तथा कार्यकर्ताओं संग बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी।

सोम प्रकाश ने कार्यक्रम के उपरंत इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एतिहासिक एपिसोड की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस कार्यक्रम को देखने व सुनने वाले करोड़ों लोग प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश की जनता से जुड़े मुद्दों को सीधे जनता से बात कर उन पर सीधी चर्चा शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान जितनी भी बातें उन्होने कही वह सभी प्रेरणा दायक व मन को छू लेने वाली हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश की जनता के साथ शुरू किए गए सीधे संवाद के रूप में ‘मन की बात’ कार्यक्रम जो शुरू किया गया है, उसका बहुत अच्छा नतीजा देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी इलेक्ट्रोनिक तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से सीधे जुड़ कर जहाँ आम लोगों को दरपेश आ रही समस्याओं को सुनते हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हैं।
सोम प्रकाश ने कहा कि विश्व आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक सौवें मन की बात कार्यक्रम का साक्षी बना है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो पूरी तरह से ग़ैर राजनीतिक है, पूरी तरह जनता को समर्पित है, पूरी तरह समाज कल्याण व जनउत्थान को समर्पित है। आज मन की बात के 100वें एपिसोड के साथ 9 वर्ष भी हो गए हैं। यह कार्यक्रम लोगों को नई दिशा प्रदान करता है।

Share.
Exit mobile version