
जालंधर ( एडमिन ) जालंधर मे कई जगह पर अवैद काम जोरो पर चल रहे है ऐसा ही एक मामला बावखेल एरिया का है जहा पर एक संतोश नाम का आदमी बहुत समय से सरेआम देहव्यापार का काम कर रहा है और कई शोटी उम्र की लड़कीओ का भविष्य खराब कर रहा है सूत्रों के मुताबिक पता चला है की यह आदमी अपने गाव से शोटी शोटी उम्र की लड़कीओ को यहां लाकर गलत काम करवाता है और उन्हे गलत धंदे मे घसीटता है और उनका भविष्य खराब करता है! देखना होगा की प्रशासन की और से इस पर कब कार्यवाही की जाति है !