National Highway Jam: जालंधर-पठाकोट रोड की ओर जाने वाले चालकों के लिए अहम ख़बर सामने आई है। बता दें की मुकेरियां के पास लगातार दूसरे दिन भी किसानों ने सड़क पर धरना लगाया हुआ है। गत रात भी किसानों ने धरना लगाया है।
Advertisement
वहीं जब किसानों का कहना है की जब तक धान की खरीद मंडियों में नहीं होगी तब तक ऐसे ही धरना लगा रहेगा। किसानों के इस धरने के चलते सारे यातायात थप है और लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है। इस धरने के चलते ,मुकेरियां में भारी ट्रैफिक जाम है। दूर दूर तक गाड़ियों की कतार लगी है।
DGP गौरव यादव पंजाब के इस शहर में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे, चालकों से की बातचीत, पढ़ें
Advertisement