अमृतसर/ननकाना साहिब/नई दिल्ली (Public Updates TV): गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर नवंबर में प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र लिखकर कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा तनावपूर्ण हालात के चलते यह यात्रा संभव नहीं है। मंत्रालय के अनुसार, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इसलिए उन्हें पड़ोसी देश भेजना फिलहाल उचित नहीं होगा।
SGPC ने जताया विरोध, धार्मिक भावनाओं की अनदेखी का आरोप
केंद्र के इस फैसले पर SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर क्रिकेट मैचों के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बनाए जा सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को अपने पवित्र स्थलों पर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही?
पहले मिलती रही है यात्रा की अनुमति
SGPC का कहना है कि अतीत में भी विशेष योजनाओं के तहत सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलती रही है। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर भी भारतीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में पाकिस्तान गए थे और वहां आयोजित विशेष कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की अपील
SGPC ने केंद्र सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। समिति का कहना है कि श्रद्धालुओं को उनके धार्मिक स्थलों पर जाने से रोकना अनुचित है और सरकार को सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।