जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के बस स्टैंड स्थित रिची ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक सतपाल मुल्तानी से 5.54 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना-7 में दिल्ली निवासी मोहित गोगिया और भारत छाबड़ा के खिलाफ IPC की धारा 420 और 406 के तहत FIR दर्ज की गई है।

आरोप है कि बैंक के वन टाइम सेटलमेंट के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर रकम अलग-अलग खातों में जमा करवाई गई। भरोसा जीतने के लिए आरोपियों ने दिल्ली में एक व्यक्ति से मुलाकात करवाई, जिसने खुद को राज्यसभा सदस्य बताया, लेकिन बाद में वह फर्जी निकला।
शिकायतकर्ता के अनुसार फर्जी ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ भी भेजा गया और दिए गए चेक बाउंस हो गए। करीब एक साल की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#JalandharNews #FraudCase #RichiTravel #OTSScam #CheatingCase #PoliceAction #BusinessFraud #BreakingNews

