जालंधर (Public Updates TV): मंगलवार को जालंधर के बस्ती दानिशमंदा एरिया में दिलबाग नगर एक्सटेंशन में एडवोकेट ढींगरा की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मां परमिंदर कौर व बेटे बिंकम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वकील ढींगरा की प्रापर्टी परमिंदर कौर के घर के सामने है।
Advertisement
वहां पर मंगलवार को किराया लेने गया था। इस दौरान ढींगरा की बिंकम से बहसबाजी हाथापाई हो गई। माँ परमिंदर कौर ने बेटे की शूटिंग वाली पिस्टल से गोली ढींगरा को मार दी जो उसकी जांघ पर लगी। ढींगरा सीढ़ियों से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी
Advertisement