जालंधर Public Updates TV): आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की कानूनी परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले करप्शन केस में जेल गए अरोड़ा को भले ही हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी हो, लेकिन अब उनके खिलाफ जबरन वसूली का नया मामला सामने आया है। थाना रामा मंडी पुलिस ने अरोड़ा पर IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
कोर्ट में पेश, पुलिस को तीन दिन का रिमांड मिला
गुरुवार को अरोड़ा को नाभा जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। अदालत ने पुलिस को 3 दिन की रिमांड मंजूर कर दी है। पुलिस अब विधायक से वसूली के आरोपों को लेकर पूछताछ करेगी।
डरा-धमकाकर वसूली के आरोप
मामले की शिकायत एक स्थानीय व्यक्ति ने की है, जिसने आरोप लगाया कि विधायक अरोड़ा ने उसे डराया-धमकाया और जबरन पैसे वसूले। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद यह मामला दर्ज किया।
पार्टी में मचा सियासी हलचल
बता दें कि अरोड़ा की थाना रामा मंडी इलाके में पहले से अच्छी पकड़ रही है। उनके जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने उद्योगपति नितिन कोहली को सेंट्रल हलके का नया इंचार्ज नियुक्त किया था। इससे उपचुनाव की अटकलें भी लगाई जा रही थीं, लेकिन अरोड़ा ने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
अब देखना यह होगा कि जबरन वसूली के इस नए मामले में विधायक अरोड़ा से पूछताछ के बाद क्या नए खुलासे सामने आते हैं।