रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): चंडीगढ़ PGI के नर्सिंग इंस्टीट्यूट (NINE) से नर्सिंग छात्रा के अचानक लापता होने के मामले में RTI के जरिए बड़ा खुलासा हुआ है।
Advertisement
ज्वाइंट एक्शन कमेटी चेयरमैन अश्वनी कुमार मुंजाल के अनुसार, RTI में PGI प्रशासन ने माना कि NINE के मेन गेट पर लगा CCTV कैमरा घटना की रात खराब था, इसलिए कोई फुटेज नहीं मिल पाई।
बताया गया कि छात्रा 22-23 जुलाई की रात हॉस्टल की दीवार फांदकर बाहर गई और अगली सुबह लौटी। हॉस्टल परिसर के अन्य कैमरों की फुटेज पर भी प्रशासन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यूनियन ने इस लापरवाही की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Advertisement