अमृतसर/जालंधर (Public Updates TV): फिरोजपुर मंडल की ट्रेन संख्या 12053 (हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस) में ड्यूटी पर तैनात टीटीई संजीव शर्मा ने अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता से एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया है।
अमृतसर मुख्यालय से जुड़े शर्मा ने आज ट्रेन के अनारक्षित कोच में टिकट चेकिंग के दौरान लगभग 12-13 साल की एक अकेली बच्ची को देखा। बच्ची की हालत और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, अंबाला से संपर्क किया और अगला स्टेशन आने तक उसकी देखभाल की।
बाद में अंबाला स्टेशन पर बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंपा गया। RPF ने जरूरी कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों तक पहुँचाने की व्यवस्था की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सैनी ने संजीव शर्मा की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य रेलवे की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ करता है और सभी रेल कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल है।
शर्मा की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता के चलते एक मासूम बच्ची सुरक्षित अपने परिवार तक लौट सकी — यह न केवल उनके कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि पूरे रेलवे विभाग के लिए गर्व की बात भी है।