नई दिल्ली/चंडीगढ़ (Public Updates TV): हर महीने की पहली तारीख कुछ नए बदलावों के साथ आती है, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। 1 अगस्त से UPI लेनदेन, LPG सिलेंडर की कीमतों और बैंकिंग नियमों में कई अहम बदलाव हुए हैं। इन बदलावों को जानना जरूरी है ताकि आप समय रहते अपने वित्तीय फैसलों को सही दिशा दे सकें।
UPI से जुड़े अहम बदलाव
अब केवल 50 बार बैलेंस चेक
1 अगस्त से आप दिन में केवल 50 बार ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसके अलावा, आप बैंक अकाउंट्स की सूची केवल 25 बार ही देख सकेंगे।
ऑटोपे ट्रांजैक्शन के नए टाइम स्लॉट
UPI ऑटोपे लेनदेन अब केवल गैर-व्यस्त समय में ही होंगे—सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद। इससे म्यूचुअल फंड SIP, OTT सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो पेमेंट तय समय पर पूरे हो सकेंगे।
फेल ट्रांजैक्शन स्टेटस के लिए केवल 3 मौके
अगर आपका UPI भुगतान असफल हो जाता है, तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको सिर्फ 3 बार कोशिश करने का मौका मिलेगा, और हर प्रयास के बीच 90 सेकंड का इंतजार करना होगा।
पैसे भेजते समय दिखेगा रिसीवर का नाम
अब UPI से पैसे भेजते वक्त प्राप्तकर्ता का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिससे गलत ट्रांजैक्शन से बचा जा सकेगा।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। हालांकि नई कीमतों की जानकारी अभी तक क्षेत्रवार जारी की गई है। उपभोक्ताओं को अपने स्थानीय क्षेत्र की कीमत जरूर चेक करनी चाहिए।
नया महीना, नए नियम — इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और डिजिटल लेनदेन पर पड़ेगा, इसलिए सतर्क रहें और समय रहते जरूरी अपडेट्स को अपनाएं।