नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी (Public Updates TV): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कंपनी भारत में iPhone या अन्य डिवाइस बनाती है, तो वह उन्हें अमेरिका में बिना टैरिफ के नहीं बेच सकेगी। ट्रंप ने यह बयान तब दिया जब उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप ने कहा कि एपल के CEO टिम कुक ने भारत में निर्माण संयंत्र लगाने की बात कही थी, जिस पर ट्रंप ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “भारत में निर्माण करना ठीक है, लेकिन उसके बाद अमेरिका में उत्पाद बेचने के लिए भारी टैरिफ देना होगा। यही सही रास्ता है।”
ट्रंप ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone और अन्य उत्पाद अमेरिका में ही बने हों, न कि भारत या किसी अन्य देश में। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत जैसे देशों में टैरिफ पहले से ही बहुत ऊंचे हैं, जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एपल ने अमेरिका में निर्माण नहीं किया तो उनके उत्पादों पर 25% तक आयात शुल्क लगाया जा सकता है। ट्रंप का यह बयान अमेरिकी कंपनियों को घरेलू निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने की उनकी नीति का हिस्सा माना जा रहा है।

