फरीदाबाद (Public Updates TV): हरियाणा के फरीदाबाद में आतंक से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक किराए के कमरे से 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, 84 कारतूस और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस की मदद से की।
मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉ. आदिल अहमद को 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने फरीदाबाद में विस्फोटक छिपाने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर यह बड़ी बरामदगी हुई।

डॉ. आदिल पहले GMC अनंतनाग में डॉक्टर था और 2024 में इस्तीफा देकर सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा था। जांच में सामने आया कि उसने फरीदाबाद के गांव धौज में 3 महीने पहले एक कमरा किराए पर लिया था, जहां वह खुद नहीं रहता था — केवल विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।
पुलिस को मौके से 14 बैग मिले, जिनमें 300 किलो RDX, AK-56, 5 लीटर केमिकल और बम बनाने से जुड़ा 48 तरह का सामान था।
इस मामले में अब तक दो कश्मीरी डॉक्टर — आदिल अहमद और मुजाहिल शकील (पुलवामा) को गिरफ्तार किया गया है। चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, यूपी और गुजरात में इस नेटवर्क की जांच की जा रही है।
मामला UAPA (गैर-कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी डॉक्टरों के संबंध आतंकवादी संगठनों से हैं।
#Faridabad #RDXSeizure #TerrorLink #JammuKashmirPolice #UAPA #NationalSecurity

