जालंधर (Public Updates TV): शहर के बस स्टैंड स्थित Jujhar Overseas के मालिक अमनदीप सिंह कक्कड़ और उनकी पत्नी महिमा कौर कक्कड़ के खिलाफ 6.50 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होंने एक युवती को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे पैसे वसूले, लेकिन न ही उसे विदेश भेजा गया और न ही रकम लौटाई गई।

Advertisement
इस मामले में एक तीसरा आरोपी भी शामिल है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। SHO अजैब सिंह के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद दंपत्ति पर केस दर्ज किया गया। उन्हें अदालत से जमानत मिल चुकी है और अब वे जांच में शामिल होकर तफ्तीश का हिस्सा हैं। SHO ने कहा कि अदालत के माध्यम से इस तरह की कार्रवाई को भी गिरफ्तारी का ही एक रूप माना जाता है।
#Jalandhar #CrimeNews #OverseasFraud #BreakingNews #PunjabUpdates #JalandharNews #FraudCase #PunjabPolice
Advertisement

