नई दिल्ली/चंडीगढ़ (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के अचानक इस्तीफे के बाद पंजाब से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। अब चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी है, जिससे राज्य की राजनीति में नई सरगर्मी देखने को मिल रही है।
चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि यह उपचुनाव निर्धारित समय सीमा के भीतर कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस सीट को जीतने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है।
संजीव अरोड़ा का इस्तीफा कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे चुका है, वहीं अब इस उपचुनाव को लेकर AAP, कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह उपचुनाव न केवल राज्यसभा में संतुलन को प्रभावित करेगा, बल्कि पंजाब की आगामी राजनीतिक दिशा को भी तय कर सकता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह उपचुनाव पंजाब की राजनीति में ‘मिनी जनमत संग्रह’ की तरह देखा जाएगा, जहां जनता का मूड एक बार फिर परखा जाएगा।
चुनाव आयोग जल्द ही नामांकन, मतदान और मतगणना की तारीखों की औपचारिक घोषणा करेगा।