चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रशासन ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह आदेश सरकारी, एडेड और प्राइवेट सभी स्कूलों पर लागू होगा। शीतकालीन अवकाश को लेकर जारी इस फैसले से विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement
आदेश के अनुसार 1 जनवरी से स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि छुट्टियों की सूचना समय रहते छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।
#BigNews #SchoolHolidays #WinterVacation #DecemberHolidays #EducationUpdate #GovtSchools #PrivateSchools #StudentRelief
Advertisement

