जालंधर (Public Updates TV): 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही के दोषी ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में पीड़ित परिवार लंबे समय से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा था।

बीते दिन महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन ने भी स्पष्ट कहा था कि मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। आयोगों की कड़ी आपत्तियों और लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।
परिवार और स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस कदम से मामले की जांच तेज होगी तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
#PunjabNews #JusticeDelivered #CrimeUpdate #DigitalPostNews #JalandharNews #GirlMurderCase #PunjabPolice #ASIterminated #JusticeForVictim #LawAndOrder #BreakingNews #PoliceAction
