जालंधर (Public Updates TV): फेस्टिवल सीजन से पहले एक्साइज विभाग ने अवैध शराब बिक्री और नियमों के उल्लंघन पर कड़ा एक्शन लिया है। जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर में कई शराब ठेकों और बार को बंद करने और सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है।
जालंधर के रामामंडी ग्रुप के 23 शराब ठेके 2 दिन (24 और 25 सितंबर) के लिए बंद किए गए हैं। इस ग्रुप की वैल्यू 42 करोड़ रुपए है। कार्रवाई की वजह यह है कि 16 सितंबर को इस ग्रुप से 27 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी।
होशियारपुर के हरियाणा ग्रुप पर भी कार्रवाई हुई है। इस ग्रुप के 26 ठेके 3 दिन (24 से 26 सितंबर) तक बंद रहेंगे। 10 सितंबर को पठानकोट में इनसे 81 पेटी शराब पकड़ी गई थी। दोनों ग्रुपों के ठेके पुनीत कुमार के नाम से संचालित हो रहे हैं और दोनों को पेटी सेल में दोषी पाया गया है।
इसी के साथ, अमृतसर में 4 बार शॉप्स के लाइसेंस भी 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें बोन चिक बार, एल्जिन कैफे बार, कासा अरटिसा बार और बू डॉग बार शामिल हैं। इन पर देर रात एक बजे के बाद खुले रहने और हरियाणा की बीयर बेचने के आरोप लगे हैं।
डिप्टी कमिश्नर एक्साइज सुरिंदर कुमार गर्ग ने कहा, “शराब ठेकों पर पेटी सेल प्रतिबंधित है और बार को देर रात तक खुला रखने की अनुमति नहीं है। हमारी टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं, किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई का मकसद त्योहारों के मौसम में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना और नियमों का सख्ती से पालन करवाना है।