Public Updates ( काजल तिवारी ) -: नए साल की शुरुआत हो चुकी है, नया साल जहां कई लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है, वहीं कई लोगों के लिए यह साल काल बनकर आया है।
टांडा में कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, बीती रात पुल पुख्ता मिआणी रोड पर संत माझा सिंह कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
Advertisement

बताया जा रहा है कि देर रात जब हादसा हुआ तब साबी मोटरसाइकिल चला रहा था। बता दें कि मृतक की पहचान सुखविंदर कुमार साबी निवासीगांव पुल पुख्ता के रूप में हुई है।

Advertisement

