राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बोले— “लौह पुरुष पटेल ने अखंड भारत की मजबूत नींव रखी”
जालंधर (Public Updates TV): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत युवा संगठन द्वारा भव्य ‘सरदार@150 एकता मार्च’ का आयोजन किया गया। एकता मार्च एपीजे कॉलेज से शुरू होकर बीएमसी चौक होते हुए कंपनी बाग चौक (श्री राम चौक) जाकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (उत्तराखंड) ने शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर मार्च की शुरुआत की।
मार्च में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और माई भारत युवा संगठन के वालंटियरों ने हाथों में तिरंगे लेकर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में देशभक्ति का संचार कर दिया। शहर के कई लोग भी मार्च में शामिल हुए।

सांसद नरेश बंसल ने संबोधन में कहा कि “लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपनी दूरदृष्टि, दृढ़ निश्चय और कूटनीति से 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर एक मजबूत, अखंड और संप्रभु भारत की नींव रखी। आज पूरा राष्ट्र उनके असाधारण योगदान को नमन कर रहा है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वर्ष 2014 से सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है।

मार्च में जालंधर भाजपा शहरी अध्यक्ष सुशील शर्मा, डायरेक्टर माई भारत रशविंदर कौर, भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, केडी भंडारी, राजेश बाघा, मनोरंजन कालिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
#SardarPatel150 #EktaMarch #JalandharUpdates #MyBharat #BharatEkta #NationalUnityDay #IronManOfIndia #सरदार150एकता_मार्च #जालंधर_न्यूज़ #राष्ट्रीयएकता #SardarVallabhbhaiPatel

