लुधियाना Public Updates tv Vegetable rates high: बारिश का मौसम आते ही मंडी में सब्जियों के दाम दो दुगने बढ़ जाते है। जिसके चलते आम पजनता परेशां हो रहे है। मई से लेकर जून तक दाम ज्यादा थे। लेकिन अब दाम दोगुना बढ़ गया है जिसके चलते आम आदमी के घर में तो हरी सब्जिया बननी भी बंद हो गई है। वही बात करें टमाटर के दाम की दामतो 70 रुपये किलो तक पहुंचा हुआ है वही प्याज और आलू 50 रुपए किलो बिक रहा हैं।
सब्जी विक्रेता का कहना है की बारिश की वजह से लोकल सब्जी बिलकुल भी नहीं आ रही। जिसके चलते सब्जी के दामों में बढ़ोतरी आई है। वहीं महिलाओ का कहना है की किचन का सारा बजट ख़राब हो गया है जहां महीने में 500 में सब्जी पूरी हो जाती थी वहीं अब 1000 से ज्यादा लग रहे है आम आदमी कैसे सब्जी खा पाएगा। जब तक नई सब्जी नहीं आती है तब तक दामों में कमी नहीं आएगी।