पुलिस ने पब्लिक के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296,
22 पॉइंट पर डायवर्जन सुबह 9 से रात 10 बजे तक चुनने होंगे वैकल्पिक रास्ते
जालंधर (Public Updates TV): भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को सिटी में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। भगवान वाल्मीकि जी उत्सव कमेटी की तरफ से शोभायात्रा प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होगी और भगवान वाल्मीकि चौक, श्रीराम चौक, लव-कुश चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक से अली मोहल्ला में समाप्त होगी।
हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में पहुंचेंगे और शोभा यात्रा रुट पर अलग अलग संस्थाओं की तरफ से शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है ताकि लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकें और जाम मे न फंसे। शोभायात्रा के कारण सुबह 9 से रात 10 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जा रहा है।
पूरे रास्ते पर की गई सजावट, इन जगहों से बदलना पड़ेगा पब्लिक को रास्ता
डॉ. बीआर अंबेडकर चौक से स्काईलार्क चौक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास परिंदा चौक पीएनबी चौक जीपीओ चौक श्री नामदेव चौक शास्त्री मार्केट चौक प्रताप बाग हेनरी पेट्रोल पंप भगत सिंह चौक अड्डा होशियारपुर वन-वे इकहरी पुली के सामने होशियारपुर रेलवे फाटक अड्डा टांडा चौक टांडा रेलवे फाटक टी-पॉइंट गोपाल नगर पुरानी सब्जी मंडी चौक महालक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी जेल के पास पटेल चौक बस्ती अड्डा चौक टी-पॉइंट शक्ति नगर फुटबॉल चौक आदि
रूट प्लान
पटेल चौक
सब्जी मंडी चौक
जेल चौक
बस्ती अड्डा चौक
सर्कुलर रोड
माई हीरां गेट टांडा अड्डा
होशियारपुर
खिंगरां गेट
भगत सिंह चौक
अली मोहल्ला से
शुरुआत
भगवान वाल्मीकि चौक
लव-कुश चौक
श्रीराम चौक
वाहन चालक और आम जनता से अपील है कि वे सोमवार को शोभायात्रा के दौरान डायवर्ट रूटों का ही इस्तेमाल करें ताकि यातायात जाम से बचा जा सके। अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर कॉल की जा सकती है। गुरबाज सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक।