Vegetable Price High: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही सब्जियों का रेट हाई हो गया हैं। बता दें लगातार आलू टमाटर और प्याज का दाम बढ़ता नजर आ रहा है। वही देखा जाये तो त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा।
आलू टमाटर, प्याजों दोनों ही सब्जियों के बैगैर कोई भी सब्जी बन ही नहीं सकती है। बात करे आलू की 70 रुपए मिल रहा है और प्याज 60 से 70 टमाटर ने तो हद्द ही पार करदी 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है। लोगो का एक बार फिर से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
वही बिक्रताओ का कहना है की त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसकी वजह से अब दामों में कमी नहीं आएगी । उनका कहना है की पीछे से ही सब्जी महंगी आ रही है। जिसके चलते सब्जी का रेट हाई है लोगो को महंगी सब्जी मिल रही है। शादी के दिनों में जनता को राहत मिल सकती है।