Tips for a happy married life: शादीशुदा लाइफ को हर एक मैरिड कपल अच्छे से जीना चाहता है। लेकिन कई बार ऐसी परेशनिया आ जाती है की दोनों के बीच में कड़वाहट हद्द से ज्यादा पैदा हो जाती है और रिश्ता टूटने की कगार में आ जाता है। इसकारीजन एक ही होता है की दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग नहीं होती और भरोसा जिसके चलते दोनों का रिश्ता खत्म हो जाता है। यह रिश्ता एक हस्बैंड वाइफ का नहीं बल्कि इसमे दो परिवारों का दिल टूटता है। आज हम कुछ टिप्स आपके साथ शेयर करेंगे जिसमे आप अपने साथी के साथ शादीशुदा लाइफ को कैसे हैप्पी बना सकते है और पूरी लाइफ कैसे अच्छे से एक दूसरे का साथ निभा सकते हैं।
Tips for a happy married life
आज कल लोगों ने शादी को मजाक ही बना लिया है। शादी के बाद थोड़ी सी लड़ाई हुई तो डाइवोर्स दे देते है लेकिन डाइवोर्स कोई सलूशन नहीं होता है आप अपने रिश्ते को बातचीत के साथ बचा सकते है।
जब कपल्स एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करते है एक दूसरे के लिए गए किसी भी डिसीजन का सम्मान करते है तो ऐसे में कपल्स का रिश्ता मजबूत होता है और वह अपनी लाइफ को अच्छे से जीते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहते है। साथ ही अंडरस्टैंडिंग भी अच्छी होती है।
रोजाना कपल्स को अपनी बातों को एक दूसरे के साथ शेयर करनी चाहिए। हर परेशानी में एक दूसरे के साथ मिलकर सोल्व कर सकते है। अपनी सारी बातों को खुलकर शेयर करें। जिससे दोनों को पता चलेगा की कौन कौन स परेशानियां चल रही है उनकी लाइफ में और वह उन परेशानियों से मिलकर लड़ भी सकते है।
आज कल लड़के-लड़कियां क्यों करवा रहें Late Marriage, जानें वजह
तारीफ वर्ड कपल्स की लाइफ के लिए जादू है जो की रिश्ते को मजबूत बना देता है। आप अपने हस्बैंड या वाइफ की तारीफ करें उन्हे एप्प्रिसिएट करें वाइफ अगर हाउस वाइफ है तो उनके खाने के बारे में तारीफ कर दे ताकि उनको भी ख़ुशी मिले और वह और अच्छा खाना बनाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप अपने रिश्तो को और मजबूत बना सकते है।
कभी दोनों क रिश्तो में कोई उतार चढ़ाव ए तो हमेशा एक दूसरे का साथ दे….. एक दूसरे को अकेले न छोड़े। उनको बोले की आप उनके साथ है ऐसे में उनका मनोबल बढ़ेगा।
कभी भी किसी बात को लेकर ज्यादा गुस्सा आए तो गुस्से को शांत कर और फिर एक अच्छे मूड में बात करे। क्योंकि व्यक्ति गुस्से में कुछ ऐसे वर्ड्स बोल जाता है जो की इंसान के दिल को लग जाते हैं। … और फिर रिश्तो में खटास पैदा होती है। इसीलिए मूड ठीक होने के बाद ही बात करें।
जैसे आज कल लड़के लड़कियों दोनों को गिफ्ट्स का सोंख होता है। ऐसे में आप एक दूसरे के लिए गिफ्ट्स ले या कुछ अच्छा प्लान करते रहे , घूमने जाएं ताकि एक दूसरे को थोड़ा स्पेशल समय दे सके और फोटो क्लिक कर…. मेमरिस बनाएं जिससे दोनों को ही ख़ुशी मिलेगी।