भारत Raksha Bandhan 2024: भारत में रक्षाबंधन त्यौहार बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस दिन भाई अपने बहन से राखी बंधवाता है और उसका आशीर्वाद लेता है। अपनी बहन को सुन्दर सा उपहार देता है। रक्षाबंधन त्यौहार भारतीय परिवारों के संबंधो को मजबूत बनाता है और बहन भाई दोनों एक दूसरे के दुःख सुख में साथ देते है। इस प्रकार रक्षा बंधन एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है।

इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 3 बजकर 4 मिंट पर हो रही है और 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। पूर्णिमा तिथि की के शुरुआत में ही भद्रा दोपहर 1 : 31 मिनट पर समाप्त होगी। इसके चलते सुबह राखी नहीं बांध सकते है

वही राखी बांधने का सही मुहूर्त दोपहर 1 : 48 मिंट से लेकर शाम 4 : 24 मिंट तक रहेगा। इस मुहूर्त में बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांध सकती है। भारत में रक्षाबंधन बहुत ही पवित्र त्यौहार माना जाता है। भाई बहन में जितनी मर्जी लड़ाई हो गई हो लेकिन इस दिन वह एक दूसरे से गुस्सा नहीं रह सकते है।
वही शास्त्रों की माने तो शास्त्रों के अनुसार कोई भी सुबह काम भद्रा काल में नहीं करना चाहिए सारे काम शुभ मुहर्त में ही करना चाहिए। शास्त्रों की माने तो रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में राखी बांध दी थी जिससे उसका सर्वनाश हो गया। इसीलिए राखी को दिए गए शुभ मुहर्त में ही बांधना चाहिए।

