
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज हम बात करेंगे किडनी के बारे में किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है | जो की हमारे शरीर को सही तरह काम करने में मदद करती है | परन्तु जब गलत खाते पीते है, गलत पीते है तो आपकी किडनी ख़राब हो जाती है | आइए आपको बताते है की जब किडनी ख़राब होती है तो किस तरह की परेशानिया होनी शुरू हो जाती है |
किडनी हमारे शरीर को सही तरह काम करने में मदद करती है | परन्तु जब गलत खाते पीने , गलत पीते है तो आपकी किडनी ख़राब हो जाती है | जब किडनी ख़राब होती है तो आपको कमजोरी महसूस होने लग जाती है | शरीर में थोड़ा सा काम करके थकान महसूस होती है |
त्वचा में काफी खुजली होने लग जाती है, और शरीर में लाल दिखने लग जाती है खुजली करके और स्किन बहुत ड्राई हो जाती है |
बार-बार पेशाब जाना और फिर जलन होना ये भी किडनी ख़राब होने के संकेत होता है |
शरीर में सूजन होने लग जाता है, जब किडनी ना ठीक से काम करे तो आपका मुँह भी सूजने लग जाता है |